Site icon NewSuperBharat

23 जनवरी से ”एक बूटा-बेटी के नाम” कार्यक्रम होगा शुरू

चंबा / 22 जनवरी / न्यू सुपर भारत

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान  के तहत ज़िले में एक बूटा- बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत बेटी पैदा होने वाले  अभिभावकों के घर आंगन में एक  बूटा- बेटी के नाम से एक पौधा  रोपित किया  जाएगा । ज़िला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राकेश चौधरी ने बताया कि  इस अभियान के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की निरंतरता में  23 जनवरी से एक बूटा- बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत बेटी पैदा होने वाले  अभिभावकों के घर आंगन में बेटी के नाम से एक पौधा रोपित किया  जाएगा । उन्होंने बताया कि  पौधे वन विभाग के सौजन्य से प्राप्त होंगे।  पौधारोपण कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित जन सहयोग से संपन्न होगा। उन्होंने सभी  ज़िलावासियों   से  सहयोग का आह्वान किया है ।

Exit mobile version