April 30, 2025

घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव में ग्रामीण परम्पराओं व संस्कृति को ध्यान में रखकर नया रूप देने के किए गए प्रयास- पंकज राय

0

बिलासपुर / 9 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने आज घुमारवीं में जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव उत्सव 2022 के समापन समारोह की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला बिलासपुर में आयोजित होने वाले सभी मेलों में छिंज का आयोजन किया जाता है। जिसमें स्थानीय पहलवानों के अतिरिक्त बाहरी राज्यों से आए पहलवान भी भाग लेते हैं । उन्होंने कहा कि मेले व त्यौहार हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण इस बार  घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव 2 वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है। इस बार घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव मंे ग्रामीण परम्पराओं व संस्कृति को ध्यान में रखते हुए कुछ नया रूप देने के प्रयास किए गए ।

उन्होंने कहा कि इन मेलों के आयोजन से पुरातन परंपराओं को संचारित करने तथा परंपराओं को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में अहम योगदान रहता है। उन्होंने घुमारवीं कि स्थानीय जनता तथा व्यापारियों का मेले के आयोजन में भरपूर सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया।

उन्होने कहा कि उत्सव के दौरान तीन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया। घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव में आयोजित की जाने वाली छिंज में स्थानीय पहलवानों के अतिरिक्त बाहरी राज्यों के पहलवानों ने भी भाग लिया।


इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव उत्सव समिति राजीव ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस बार ग्रीष्मोत्सव उत्सव को नया स्वरूप प्रदान किया गया है। मुख्य अतिथि ने मेला कमेटी को 36 वर्षों से मनाए जा रहे ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं  के सफल व शांन्ति पूर्ण आयोजन के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्षा रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, सभी पार्षदगण,  पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राकेश चोपड़ा, डीएसपी अनिल ठाकुर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष हेमराज संख्यान,   तहसीलदार जय गोपाल शर्मा  तथा भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *