2022 तक हिमाचल को पूरी तरह से प्राकृतिक खेती निर्भर राज्य बनाने के प्रयासः डॉ. मारकंडा

मारकंडा ने मृदा परीक्षण वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ऊना /13 सितंबर/ एनएसबी न्यूज़
कृषि, जनजातीय विकास तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री राम लाल मारकंडा ने आज ऊना में मृदा परीक्षण वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ. मारकंडा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है और वर्ष 2022 तक पूरी तरह से प्राकृतिक खेती पर निर्भर राज्य बनाने को प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि खेती में रसायनों का इस्तेमाल कम करने की कोशिश की जा रही है और किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृदा परीक्षण वैन जिला ऊना के किसानों के खेतों में जाकर मिट्टी की निशुल्क जांच करेगी और मौके पर ही रिपोर्ट प्रदान करेगी, ताकि उन्हें पता चल सके कि उनकी मिट्टी में किन खनिज तत्वों का अभाव है। वैन सबसे पहले हरोली विकास खंड में जाकर टेस्ट करेगी, उसके बाद गगरेट, अंब, बंगाणा तथा ऊना ब्लॉक के किसानों को लाभान्वित करेगी। राम लाल मारकंडा ने कहा कि वैन के माध्यम से न सिर्फ मृदा की रिपोर्ट किसानों को प्रदान की जाएगी बल्कि उन्हें मिट्टी का स्वास्थ्य सुधारने के बारे में जानकारी देगी ताकि किसान भरपूर फसल ले सकें। उन्होंने कहा कि मृदा परीक्षण वैन विशेषज्ञों की टीम भी रहेगी, जिनमें मृदा परीक्षण अधिकारी, कृषि प्रसार अधिकारी तथा लैब सहायक होंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, एपीएमसी चेयरमैन बलबीर सिंह बग्गा, उप निदेशक कृषि डॉ. सुरेश कपूर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रामपुर सब्जी मंडी की साइट का किया निरीक्षण
इसके बाद कृषि मंत्री ने रामपुर में प्रस्तावित सब्जी मंडी के स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों से सब्जी मंडी के बारे में बातचीत की और मंडी को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि रामपुर में प्रस्तावित मंडी में 40 दुकानें और 20 बूथ बनाए जाएंगे साथ ही पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने यहां पर सीए स्टोर बनाने के निर्देश भी दिए और कहा कि हिमाचल के विभिन्न भागों में सब्जी मंडियों और सीए स्टोर की मांग हर साल बढ़ती जा रही है। फसलों का उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ सब्जी मंडियों और सीए स्टोर का ढांचा भी मजबूत बनाना जरूरी है। डॉ. मारकंडा ने कहा कि जल्द ही रामपुर सब्जी मंडी का शिलान्यास करवाया जाएगा, ताकि जिला के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए उपयुक्त स्थान मिल सके। निरीक्षण के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, एपीएमसी चेयरमैन बलबीर सिंह बग्गा, उप निदेशक कृषि डॉ. सुरेश कपूर तथा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। -00-