May 2, 2025

अमलतास इको क्लब ने किया पौधा रोपण विधार्थी वन मित्र योजना के तहत निकली रैली

0

अमलतास इको क्लब ने किया पौधा रोपण विधार्थी वन मित्र योजना के तहत निकली रैली नूरपुर (पंकज )- अमलतास इको क्लब सदवां के सदस्यों ने प्रधानाचार्य अनिल कुंद्रा की अध्यक्षता में एक रैली का भी आयोजन किया ! इस रैली का आयोजन विद्यार्थी वन मित्र योजना के अंतर्गत किया गया ! पौधा रोपण भगोला वन क्षेत्र में किया गया ! इस मौके पर डी एफ ओ श्रीमति वासु कौशल ,सिविल जज श्री नितिन मित्तल , युदवीर सिंह ,श्रीमती शिल्पा महाजन ,श्रीमति शैलजा कौशल ,विनोद कुमार ,सहदेव सिंह ,अनिल कुमार ,रविंद्र कुमार ,अनिल चौधरी व स्कुल के विद्यार्थी उपस्थित रहे ! फोटो केप्शन – पौधा रोपण के दौरान डी एफ ओ वासु कौशल ,स्कुल स्टाफ ,इको क्लब के सदस्य व विद्यार्थी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *