May 4, 2025

जिला के 109 गांवों में बनाए जाएंगे ई-लाइब्रेरी, जिम और महिला संस्कृति केंद्र, खर्च होंगे 13 करोड़ 44 लाख रुपये

0

फतेहाबाद / 17 फरवरी / न्यू सुपर भारत

जिला के 109 गांवों में ई-लाइब्रेरी, जिम और महिला संस्कृति केंद्र बनाए जाएंगे। इन पर कुल 13 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत आएगी। जिला परिषद की सामान्य बैठक में इन कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। जिला परिषद की सामान्य बैठक जिला परिषद प्रधान सुमन खिचड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में फतेहाबाद के विधायक दुड़ा राम और रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा भी मौजूद रहे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलभूषण बंसल ने बैठक का संचालन करते हुए जिला परिषद के एजेंडा वाइज कार्यवाही शुरू की। परिषद ने जिला परिषद भवन व मिटिंग हॉल के सौंदर्यकरण के प्रस्ताव को भी पारित किया। इसके अलावा जिला परिषद की कंडम हो चुकी गाड़ी की नीलामी कर सरकार से नई गाड़ी की मांग का प्रस्ताव भेजा गया। बैठक में सभी जिप सदस्यों से तीन दिन में महिला संस्कृति केंद्र, जिम व ई-लाइब्रेरी के लिए प्रस्ताव मांगे गए और पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए गए कि वे जिला परिषद सदस्यों द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर जल्द कार्यवाही करें।

गांवों में बनने वाले महिला संस्कृति केंद्र, जिम व ई-लाइब्रेरी की देखरेख के लिए जिला परिषद ने गांव में एक पांच सदस्सीय कमेटी बनाने का प्रस्ताव भी पास किया। इस कमेटी में तीन सदस्य ग्राम पंचायत, एक सदस्य संबंधित जिला परिषद प्रतिनिधि व एक सदस्य गांव के एक्स-सर्विसमैन व बुद्धिजीवी को शामिल किया जाएगा। बैठक में जिला परिषद सदस्यों के साइन बोर्ड बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा 15वें वित्त आयोग की 91 लाख रुपये की अनटाइड ग्रांट के लिए सभी जिप सदस्यों से पांच-पांच लाख रुपये के प्रस्ताव मांगे गए।

बैठक में जिला परिषद की उप प्रधान कैलाशो देवी, जिला परिषद सदस्य रमेश गढ़वाल, अनूप कुमार, गगन गोदारा, सीमा भोडिया खेड़ा, मंजू समैण, अंजू सिहाग, पूजा भाल सिंह, प्रवीण कुमार, राकेश चोयल, रोडवेज जीएम शेर सिंह, कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह, लेखाधिकारी दलीप सिंह चहल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *