चंबा / 06 सितंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री , मंत्रिमंडल के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आसानी से मुलाकात की जा सकती है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल ने विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज के साथ उनके कार्यालय में मुलाकात का जिक्र किया ।
गौरतलब है कि आज हिमाचल प्रदेश के कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत पात्र लोगों को पहली डोज लगवाने में देशभर में पहला स्थान प्राप्त करने की उपलब्धि पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों तथा कोविड वैक्सीनेशन के लाभार्थियों से संवाद के लिए वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।
अपने संवाद में डॉ राहुल ने विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज के साथ उनके कार्यालय में मुलाकात और प्रदेश में लोगों के सामाजिक सरोकार और प्रशासन में पारदर्शिता को लेकर प्रधानमंत्री के साथ अपने निजी अनुभव भीं साझा किए ।