Site icon NewSuperBharat

मरम्मत के चलते कच्चा टैंक पुलिस चौकी से चौहान का बाग सड़क यातायात के लिए 12 दिसंबर तक रहेगी बंद – गौतम

नाहन / 08 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

नाहन शहर के कच्चा टैंक पुलिस चौकी से चौहान का बाग सड़क मरम्मत कार्य के चलते यातायात के लिए आगामी 12 दिसंबर तक बंद रहेगी। यह आदेश जिलाधीश सिरमौर राम कुमार गौतम ने जारी किए।

आदेशानुसार मरम्मत कार्य के प्रथम चरण में पुलिस चौकी कच्चा टैंक से कैंट चौक होटल बिगवे तक मरम्मत की जाएगी तथा इस दौरान आर्मी कैंट, राम कुंडी व जाबल का बाग जाने के लिए दिल्ली गेट वाया गुन्नू घाट कैंट चौक सड़क का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसी प्रकार, द्वितीय चरण में कैंट चौक से चौहान का बाग तक की सड़क की मरम्मत की जाएगी।

Exit mobile version