गरोला बाजार सडक मार्ग की खस्ता हालत के चलते बी, डी, सी, सदस्य पवन कुमार शर्मा ने जे, एस, डबल्यू कुठेड हाईड्रो प्रोजेक्ट महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

भरमौर / 28 सितंबर / महिंद्र पटियाल
जन- जातीय क्षेत्र भरमौर के खडामुख- होली लोक – निर्माण विभाग के सडक मार्ग पर गरोला बाजार के समीप सडक मार्ग की खस्ता हालत के चलते गरोला- उलांसा पंचायत के बी, डी, सी, सदस्य पवन कुमार शर्मा द्वारा जे, एस, डबल्यू कुठेड हाईड्रो प्रोजेक्ट महाप्रबंधक के कार्यालय गरोला में मंगलवार को ज्ञापन सौंपा गया,
जिसमें उन्होंने कंपनी के खिलाफ अपनी भडास निकाली, की सडक मार्ग पर गड्ढो की भरमार है, स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है, थोडी सी बारिश होने पर सडके तालाब का रुप ले लेती है, जिससे पैदल राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पडता है,
दूसरी तरफ कंपनी के महाप्रबंधक संजीव महाजन से बात करने पर उन्होंने वताया की लोगों की परेशानियों के मद्देनजर आज ही सडक मार्ग पर फिलिंग डाल दी गई है, जिसके बाद तुरंत मार्ग को पक्का कर दी जाऐगा