Site icon NewSuperBharat

कोरोना वायरस के चलते हिमाचल कांग्रेस के सभी विधायक एक माह का वेतन देंगे गे मुख्यमंत्री राहत कोष में : सतपाल रायजादा

सतपाल रायजादा, विधायक ऊना सदर

ऊना / 27 मार्च / राजन चब्बा

हिमाचल में कोरोना वायरस के चलते पैदा हुई संकट की घड़ी में कांग्रेस के विधायक भी अब आगे है कांग्रेस पार्टी के हिमाचल के सभी विधायक अब अपना एक माह का बेतन मुख्यमंत्री रहत कोष में देंगे कांग्रेस पार्टी के विधायक सतपाल रायज़ादा ने इसकी जानकरी देते हुये कहा की संकट की इस घड़ी में गरीब और जरुरत मद लोगो को 15 दिन का राशन भी उपलब्ध करवा रहे है। 

कोरोना वायरस के चलते संकट की इस घड़ी में हिमाचल काँग्रेस के सभी विधायकों ने अपना एक माह का बेतन दिए जाने की बात कही है। रायजादा ने कहा की कांग्रेस पार्टी के विपक्ष के नेता ने सभी से विचार विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया है ताकि संकट की इस घड़ी में देश मे जो विपता आई है। उससे निपटा जा सके साथ ही रायजादा ने कहा है की उनके हल्के से गरीब लोगों  के फोन मदद करने को आ रहे है मैन कांग्रेस के वर्करों को उनकी मदद करने और डेली नीड्स का सामान उपलब्ध करवा रहे हैं वह 150 लोगो को अपनी जेब से राशन बितरित कर चुके है जबकि यह सिलसिला जारी रहेगा जब तक लोक् डाउन है।

Exit mobile version