Site icon NewSuperBharat

नशे में फौजी मौसा ने रेत डाला बच्ची का गला

रिवालसर /12 सितंबर/ लक्ष्मी दत्त:

रिवालसर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठी गहरी  के बटाहण गांव में 10 वर्षीय बालिका का किसी तेजधार हथियार से गले को रेत कर उसे बुरी तरह से घायल करने के आरोप में पुलिस ने ओम प्रकाश पुत्र श्री हरि गांव बटाहण को हिरासत में ले लिया है। परिजनों के अनुसार बच्ची का इलाज मेडिकल कालेज नेरचौक में चल रहा है तथा अब वह खतरे से बाहर है, बच्ची के गले मे 20 टांके लगाये गए है।घटना में कई अहम बाते सामने आई है। बल्ह पुलिस को दी शिकायत में बेटी की मां ने बताया कि उसकी 10 वर्षीय बेटी जो घर में अकेली थी उसी दौरान उसका रिश्ते में भाई एवं मासड़ ओम प्रकाश जो सेना में कार्यत है उनके घर आया और अपनी पत्नी के बारे में बच्ची से जानकारी मांगने लगा बच्ची द्वारा उसकी पत्नी जो उसकि मासी भी है के बारे अनभिज्ञता जताने पर वह भड़क उठा तथा उसने  बेटी पर  तेजधार हथियार से हमला कर गले को रेत कर  उसे खेत मे फैंक दिया।वहीं यह बात भी सामने आई है कि जब लड़की के चिलाने के बाद जब आस पड़ोस के लोग बचाने को दौड़े तो आरोपी भी वहीं था तथा कह रहा था कि लड़की पर सुअर ने हमला किया था  जिसको मैने बड़ी मुसिकल से बचाया है बारदात के समय आरोपी शराब के नशे में बताया गया है। आरोपी घायल बच्ची के परिबार का ही सदय ही है तथा उसकि पत्नी व लड़की की मां आपस मे सगी बहने है। ऐसे में हमला किस नियत से किया यह पुलिस के लिए जांच का विषय है। वहीं घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बच्ची कहती हुई सुनाई दे  रही है कि उसका गला उसके अपने फौजी भाई ने रेता है। वहीं रिवालसर चौकी प्रभारी मुंशी राम की अगुवाई में पुलिस ने आज दिनभर घटना स्थल पर जाकर वहां का बारीकी से मुआना कर कई महत्वपूर्ण सबूत जुटाए तथा मामले को लेकर लोगों के व्यान दर्ज किये है। मामले  की पुष्टि करते हुये एस पी मंडी गुरदरेव शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, तथा मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version