81 लोगों के ड्राईविंग टेस्ट और 42 वाहनों की पासिंग

हमीरपुर / 03 फरवरी / न्यू सुपर भारत
कोरोना संकट के कारण पिछले कुछ समय से ड्राईविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का इंतजार कर रहे लोगों को हमीरपुर उपमंडल प्रशासन ने बड़ी राहत प्रदान की है। एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने विशेष पहल करते हुए वीरवार को बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद ड्राईविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग से संबंधित प्रक्रिया को पूर्ण करवाया।
एसडीएम ने बताया कि वीरवार को 81 लोगों के ड्राईविंग टेस्ट लिए गए और 42 वाहनों की पासिंग प्रक्रिया पूर्ण की गई। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के कारण ड्राईविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा था।
लंबित मामलों को तुरंत निपटाने के लिए वीरवार को चौपहिया वाहनों और भारी वाहनों की पासिंग तथा ड्राईविंग टेस्ट की प्रक्रिया पूरी की गई। बारिश के कारण दोपहिया वाहनों से संबंधित ड्राईविंग टेस्ट और पासिंग नहीं की गई।