डॉ. दलबीर सिंह ने टोहाना विस के एमिनेंट सदस्य बनने पर किया चेयरमैन सुभाष बराला का आभार

टोहाना / 08 अगस्त / न्यू सुपर भारत
सीएम विंडो और शिकायत पोर्टल पर मामलों के निपटान में सहायता करने के लिए सरकार द्वारा टोहाना विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए एमिनेंट पर्सन डॉ. दलबीर सिंह ने हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया। टोहाना विधानसभा क्षेत्र के लिए एमिनेंट पर्सन नियुक्त करने पर डॉ. दलबीर सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी धन्यवाद किया और कहा कि सरकार द्वारा दी गई इस जिम्मेवारी को वे पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
इस मौके पर हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि सरकार द्वारा टोहाना विधानसभा क्षेत्र में एमिनेंट पर्सन नियुक्त करने से सीएम विंडो और शिकायत पोर्टल पर मामलों का शीघ्रता से निपटान करने में अह्म भूमिका रहेगी। उन्होंने बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र के लिए अनिल भाटिया, अरूण गुप्ता व बलबीर सिंह को भी एमिनेंट पर्सन नियुक्त किया गया है।