दिव्यांगजनों के टीकाकरण को मंडी जिला प्रशासन की सराहनीय पहल

मंडी / 28 मई / न्यू सुपर भारत
मंडी जिला प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन लेने के लिए वैक्सीनेशन केंद्र पर आने में असमर्थ दिव्यांगजनों के टीकाकरण को सराहनीय पहल की है। 45 साल से अधिक आयु के ऐसे सभी लोगों को उनके घर से नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर लाने और टीकाकरण के बाद वापिस घर छोड़ने का जिम्मा प्रशासन ने अपने ऊपर लिया है।
अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मंडी जिला में दिव्यांगजनों की मदद के लिए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से सारे इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 45 साल से अधिक आयु के ऐसे सभी दिव्यांगजन जो वैक्सीनेशन केंद्र पर आने में असमर्थ हैं, वे टीकाकरण को लेकर मदद लेने के लिए जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 अथवा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया के मोबाइल नंबर 94180-66900 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के निर्देशानुसार जिला में कोरोना वैक्सीनेशन में दिव्यांगों को प्राथमिकता पर कवर करने के प्रयास किए जा रहे हैं ।
वहीं, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर ने मंडी जिला में कोरोना टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। जिला में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 3.68 लाख से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। चरणबद्ध तरीके से 18 प्लस के सभी लोगों को कवर करने के लिए कार्य किया जा रहा है।