जिला राजस्व अधिकारी होंगे ‘सी-विजिल’ के नोडल अधिकारी

मंडी / 05 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी मंडी राजीव सांख्यान आदर्श चुनाव आचार संहिता के जिला नोडल अधिकारी के साथ साथ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और चुनावी खर्चे से जुड़ी शिकायतों के त्वरित निपटारे को लेकर ‘सी-विजिल’ प्रणाली के नोडल अधिकारी का दायित्व भी निभाएंगे।
लोक सभा उप चुनाव 2021 को लेकर बनाए गए चौबीसों घंटे क्रियाशील शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष तथा कॉल सैंटर 01905-227801, 227802, 227803 तथा टोल फ्री नम्बर 1800-180-8035 का सुचारू संचालन सुनिश्चित बनाने की जिम्मेदारी भी उनकी रहेगी। वहीं, जिला नियंत्रक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के परियोजना प्रबंधक अभिषेक जसवाल सी विजिल पर प्राप्त समस्याओं की निगरानी में जिला नोडल अधिकारी के सहायक का दायित्व देखेंगे।