May 2, 2025

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित हुआ जिला स्तरीय युवां उत्सव

0

झज्जर / 09 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

प्रत्येक वर्ष की भॉति इस वर्ष भी खेल एवं युवां कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा संास्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय युवां उत्सव का आयोजन जहांआरा बाग स्टेडियम झज्जर में किया गया। इस जिला स्तरीय युवां उत्सव का शुभारंभ जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने अपने कर कमलों के द्वारा किया।

इस जिला स्तरीय युवां उत्सव में समूह लोक, नृत्य, लोकगित/रागनी, नाटक, शास्त्रीय गायन, तत्कालिक व्याख्यान सहित आइटमों की प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया। तबला ईवेंट में मोहित कुमार सुपुत्र जयप्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

हारमोनियम ईवेंट में कपिल कुमार कुमार सुपुत्र दमन सिहं ने प्रथम तथा मनीष कुमार सुपुत्र अनुप सिहं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण इवेंट में कुमारी अनामिका ने प्रथम, कुमारी ज्योति कुमारी ने द्वितीय तथा कुमारी कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

शास्त्रीय गायन ईवेंट में शिवम ने प्रथम स्थान, सागर सुपुत्र रामकिशन ने द्वितीय स्थान व कुमारी कोमल सुपुत्री मुरारी लाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रागनी आईटम में रवि सुपुत्र दमन कुमार ने प्रथम स्थान, कुमारी दामिनी ने द्वितीय स्थान व कुमारी ज्योति तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य ईवेंट में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुल्हेडा की टीम ने प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक, बहादुरगढ की टीम ने द्वितीय व महाराजा अग्रसेन कालेज, झज्जर की टीमों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकांकी नाटक में महाराजा अग्रसेन कालेज, झज्जर की टीम ने प्रथम स्थान, तथा हर्षिता पथ फाउण्डेशन की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

जिला स्तरीय युवा उत्सव के समापन उपरान्त सभी विजेता प्रतिभागियों को नकद ईनाम देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर लीला सैनी, सेवानिवृत गुलाब सिहं, वाई.सी.ओ,  राजबीर भारद्वाज, रघवेन्द्र मलिक, प्रवीन कुमार, अखिलेश आदि उपस्थित रहें हैं। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को जलपान भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *