Site icon NewSuperBharat

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित

चंबा / 2 दिसंबर / न्यू सूपर भारत

राज्य कर एवं आबकारी विभाग  के तत्वावधान में  52वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यालय उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी चंबा द्वारा  आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्बा में  वस्तु सेवा कर (जीएसटी) का भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्य शासन विधि और समाज पर प्रभाव ( इंपैक्ट ऑफ जीएसटी ऑन इंडियन इकोनामी ,पॉलिटी एंड सोसाइटी ) विषय पर ज़िला स्तरीय अंतर महाविद्यालय  भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

 भाषण प्रतियोगिता में जिला चम्बा के छः महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।  कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय चंबा के प्राचार्य डॉ. शिव दयाल ने मुख्य अतिथि के रुप में  शिरकत  की ।प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में श्री रवि कुमार, सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी  चम्बा,  आचार्य अविनाश, डॉ. अजय कुमार ने अपनी भूमिका निभाई।   प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय के प्रतिभागी  दिवांशी गौतम,

द्वितीय स्थान राजकीय महाविद्यालय लिल्ह कोठी के प्रतिभागी  रोहिणी व तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय, भरमौर के प्रतिभागी  अदिती ठाकुर ने अर्जित किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्रों को कमश मु0 5000/- मु० 3000 /- व मु0 2000/- की नगद राशि व ट्राफी प्रदान की गई। कार्यक्रम के समापन पर  नूतन महाजन, सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी,  चम्बा  ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया तथा उपस्थित सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों का कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद किया।

Exit mobile version