जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह 1 अक्तूबर को

ऊना / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से 1 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे बचत भवन ऊना में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना राघव शर्मा करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समाज को दी गई सेवाओं को मान्यता व सम्मान देना है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों की संयुक्त परामर्श समिति के साथ सभी विभागों के जिलाध्यक्षों की बैठक में उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वृद्धों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी।