Site icon NewSuperBharat

डीएवी काॅलेज कोटखाई में मनाया जाएगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस

शिमला / 08 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस डीएवी काॅलेज कोटखाई में मनाया जाएगा। यह बात आज उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने डीएवी काॅलेज कोटखाई परिसर का निरीक्षण करने के उपरांत कही।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए डीएवी काॅलेज के मैदान को चयनित किया गया है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला लोक सम्पर्क विभाग के कलाकारों, स्थानीय वाद्य यंत्रों व स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार की गई प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण रहेगी।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पुलिस विभाग की महिला एवं पुरूष व होम गार्ड की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट भी मुख्य आकर्षण रहेगा।

उपायुक्त ने विकास भवन कोटखाई का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि विकास भवन का कार्य जल्द पूर्ण करें ताकि भवन को संबंधित विभाग को आबंटित किया जा सके।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी ठियोग सौरव जस्सल, डीएसपी ठियोग लखविन्द्र सिंह, तहसीलदार कोटखाई कैलाश कौंडल, नायब तहसीलदार मोहन लाल महंत, डीएवी काॅलेज कोटखाई के प्रधानचार्य आरके जिश्टु, एसडीओ लोक निर्माण विभाग रमेश राणा, नगर पंचायत सचिव अनिल अमरईक एवं अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version