Site icon NewSuperBharat

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय समारोह 11 अक्तूबर को लाल सिंगी में

ऊना / 09 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्तूबर को जिलास्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह ने बताया कि जिलास्तरीय समारोह राजकीय कन्या महाविद्यालय, लाल सिंगी में प्रातः 11 बजे से आरंभ होगा।

समारोह की अध्यक्षता छठेे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती करेंगे। सतनाम सिंह ने बताया कि इस समारोह में 51 बालिकाओं का कन्या पूजन किया जाएगा। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सहित सीबीएससी और आईसीएससी बोर्ड से 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण करने वाली 56 टाॅपर बालिकाओं को 21 हजार रुपये की राशि से सम्मानित भी किया जाएगा। 

Exit mobile version