Site icon NewSuperBharat

प्रदेष में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय समिति ने सोमवार को घनाहटी और हरी देवी आदि का किया औचक निरीक्षण

शिमला / 13 सितंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेष उच्च न्यायालय के दिषा निर्देषानुसार प्रदेष में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय समिति ने सोमवार को घनाहटी और हरी देवी आदि का औचक निरिक्षण किया। कामगारों, आम जनमानस और दुकानदारों को कोविड नियमों के बारे में जागरुक किया।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षिमला रमणीक शर्मा ने इस निरीक्षण के दौरान आम जनता को बताया कि जैसे कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में इस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की जरुरत है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके।

लोगों को मॉस्क पहनने और कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिष्चित करने के संबंध में जागरुक किया तथा मजदूरों को टीका लगाने की नसीहत दी। अभियान के दौरान लोगों को तीसरी लहर से बचने के लिए सचेत किया तथा कोरोना के टीके के बारे में भी जागरुक किया। उन्होनें कहा कि कोरोना के टीके लगाने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, मॉस्क लगा कर रखें, उचित दूरी बनाए रखे तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं।

इस दौरान उन्होनें प्रवासी मजदूरों को मॉस्क पहनने, लगातार हाथ धोने और कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिष्चित करने के लिए कहा। प्रवासी मजदूरों को मॉस्क के महत्व के बारे में भी बताया गया।इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षिमला ने कई जागरुकता षिविर लगाए। लोगों ने षिविरों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा कोविड प्रोटोकॉल के पालन करने का आष्वासन दिया। 

Exit mobile version