May 1, 2025

जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला द्वारा 25 दिसंबर 2021 को जिला स्तरीय नकद ईनामी दौड़ का आयोजन

0

शिमला / 20 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला द्वारा 25 दिसंबर 2021 को जिला स्तरीय नकद ईनामी दौड़ का आयोजन किया जाएगा। ये जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी शिमला राकेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि ये आयोजन रिचमाउंट से रामचंद्र चैंक होते हुए नवभार चांैक सड़क पर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन दौड़ों में लड़के व लड़कियों के आयु वर्ग मे 13 से 15 वर्ष के लिए 3000 मीटर तथा 16 से 19 वर्ष के लिए 5000 मीटर की दौड़ आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 से 15 वर्ष तक की आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों का जन्म 01.01.2007 के उपरान्त व 16 से 19 वर्ष के लड़के व लड़कियों का जन्म 01.01.2003 के उपरान्त होना चाहिए। प्रत्येक खिलाडी को आयु सत्यापन हेतु शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र मूल रूप तथा फोटोस्टेट सत्यापित अपने साथ लानी अनिवार्य होगी।

उन्होंने बताया कि सभी धावक उचित खेल किट में ही दौड में हिस्सा लेगें। इन दौडों मे भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को आने जाने का बस किराया तथा खाने व ठहरने की व्यवस्था कार्यालय द्वारा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सभी चार वर्गो मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावक को क्रमश 6,000/-,5000/-व 4000/- रूपये की नकद ईनाम राशि दी  जाएगी तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि दिनांक 29.12.2021 को जिला हमीरपुर में आयोजित होगी, जिला शिमला का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *