होली उत्सव में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण लोगों को देगी कानूनी जानकारियां

हमीरपुर / 15 मार्च / न्यू सुपर भारत
आम लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें विभिन्न अधिनियमों-नियमों से अवगत करवाने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2022 में एक स्टॉल स्थापित किया है।
जिला एवं सत्र न्यायधीश और जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष विकास भारद्वाज ने मंगलवार को इस स्टॉल का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस स्टॉल में लोगों को कई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां प्रदान की जाएंगी। जिला एवं सत्र न्यायधीश ने लोगों से जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के इस स्टॉल का लाभ उठाने की अपील भी की।
स्टॉल के शुभारंभ अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अनीष कुमार, एसडीएम हरीश गज्जू और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।