Site icon NewSuperBharat

जिला वन अधिकार अधिनियम 2006 की बैठक

शिमला / 21 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत


अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चैहान ने आज यहां जिला वन अधिकार अधिनियम 2006 की बैठक ली।

उन्होंने उपमण्डल ठियोग में पंुडर हेलिपेड, 66केवी ट्रांसमिशन लाईन प्रगति नगर से सब स्टेशन हुली, उपमण्डल चैपाल में आईटीआई नेरवा, रामपुर उपमण्डल में खरेला से करांगला सड़क एवं रोहडू व चिढ़गांव खण्ड में सामुदायिक वन अधिकार के मामले उपायुक्त शिमला के समक्ष प्रस्तुत किए तथा उपस्थित अधिकारियों को वन अधिकार समिति, ग्राम सभा की पर्यावरण-विकास समन्वय में भूमिका पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Exit mobile version