फतेहाबाद / 19 फरवरी / न्यू सुपर भारत
भारत सरकार द्वारा जिला फतेहाबाद को टीबी कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु कांस्य पदक नामांकित किया गया है, जिसके लिए केन्द्रीय टीबी उन्मूलन कार्यालय द्वारा विशेष सर्वेक्षण व प्रत्यक्ष सत्यापन किया जाना है। हुडा सेक्टर 3 स्थित पोली क्लीनिक से सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सब नैशनल सर्टिफिकेट हेतु सर्वे टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि सब नैशनल सर्टिफिकेट हेतु जिला में पांच सर्वे टीम गांव चौबारा, दहमन, पीलीमंदोरी, लाधुवास व हिंदालवाला में टीबी सर्वे शुरू किया जाएगा। इस मौके पर जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. हनुमान सिंह, सलाहकार डॉ. अनुज जांगडा, डॉ. विष्णु मितल, जिले की समूचित टीबी टीम व सर्वे वॉलेंटियर मौजूद रहे।