May 1, 2025

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की मतदाता सूचियों को अद्यतन करने में सहयोग की अपील

0

बिलासपुर / 07 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार  प्रथम जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर 46-झण्डुता (अनुसूचित जाति), 47-घुमारवीं, 48-बिलासपुर तथा 49-श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्रों की फोटायुक्त मतदाता सूचियों का 15 जनवरी, 2022 को अन्तिम  रूप से प्रकाशित कर दी गई हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने आज यहां दी।
पंकज राय ने कहा कि राज्य में इस वर्ष विधानसभा सामान्य चुनाव होने हैं।

इसके दृष्टिगत सभी नागरिक मतदाता सूचियों में अपने नामों के दर्ज होने की पुष्टि अवश्य कर लें। उन्होंने सभी नागरिकों विशेषकर 18-19 वर्ष के युवाओं का आह्वान किया कि वे मदाता सूची में अपने नामों के दर्ज होने की पुष्टि अवश्य कर लें। इसके लिए वे सम्बन्धित निर्वाचक या सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (उपमण्डलाधिकारी या तहसीलदार) के कार्यालय में प्रपत्र-6 भरकर आवेदन कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मृत और स्थान परिवर्तन कर गये मतदाताओं के परिवार के सदस्य मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए प्रपत्र-7 पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के विवरण में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए प्रपत्र-8 पर आवेदन किया जा सकता है।

पंकज राय ने कहा कि सम्बन्धित प्रपत्र निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (उपमण्डलाधिकारी) के कार्यालयों तथा सम्बन्धित बूथ स्तर के अधिकारी से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक वोटर हेल्पलाइन ऐप या एनवीएसपी एवं वोटर पोर्टल की सुविधा के माध्यम से आॅनलाईन भी इन प्रपत्रों को भरकर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।

उन्होंने सभी नागरिकों से मतदाता सूचियों को सही और अद्यतन बनाने में सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *