जिला एवं सत्र न्यायधीश ने न्यायिक परिसर में किया ध्वजारोहण

हमीरपुर / 15 अगस्त / न्यू सुपर भारत
75वां स्वतंत्रता दिवस जिला न्यायिक परिसर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश जेके शर्मा ने ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों, जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अन्य लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश नरेश कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कांता वर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नितिन मित्तल, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव सिद्धार्थ सरपाल, न्यायिक दंडाधिकारी अनीता शर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी अनुलेखा तंवर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी परमानंद शर्मा, जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी जेसी शर्मा, एसके पटियाल और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।