May 1, 2025

जिला एवं सत्र न्यायधीश भूपेश शर्मा ने रक्तदान कर किया शिविर का शुभारंभ

0

ऊना / 22 मार्च / न्यू सुपर भारत

जिला विधि सेवा प्राधिकरण ऊना ने आज स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रक्तदान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन एडीआर सेंटर ऊना में किया गया। जिला एवं सत्र न्यायधीश भूपेश शर्मा ने शिविर में स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभांरभ किया। शिविर में न्यायिक सेवा अधिकारियों, न्यायिक कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस के छात्रों, पुलिस कर्मचारी व आईटीआई ऊना के छात्रों ने रक्तदान किया।

उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में 91 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें 68 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।इस अवसर जिला एवं सत्र न्यायधीश भूपेश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से किसी को जीवनदान मिल सकता है। देश में रक्तदान कम होता है, ऐसे में आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद लोगों को जीवन बचाने के लिए खून नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से दिल की सेहत सुधरती है।

ब्लड डोनेट करने से हार्ट अटैक कि संभावनाएं बहुत हद तक कम हो जाती हैं क्योंकि रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता। इससे खून पतला होता है और हार्ट अटैक का खतरा टल जाता है। इतना ही नहीं ब्लड डोनेट करने से वजन भी कम होता है। यदि आपका वजन अधिक है या बढ़ रहा है, तो ब्लड डोनेट जरूर करने जाएं। साल में दो बार जरूर रक्तदान करें। रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है। रक्तदान के बाद नए ब्लड सेल्स बनते हैं।

प्रतिभागियों को रेडक्रॉस की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश कृष्ण कुमार एवं रणजीत सिंह, सीजेएम विवेक शर्मा, एसीजेएम संदीप कुमार सिहाग, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नव कमल, न्यायिक दंडाधिकारी तरुण वालिया एवं गीतिका यादव, सहायक आयुक्त गौरव चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *