डाईट देहलां की द्वितीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित

ऊना / 27 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
डाईट देहलां की आज द्वितीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बीते तीन महीनों के दौरान हुई गतिविधियों व अगले तीन महीनों में होने वाले क्रियाक्लापांे के बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी ने साप्ताहिक क्विज तथा गूगल फार्म पर आने वाली सूचना में आई कमियों पर भी चर्चा हुई।
इस पर जिलाधीश महोदय ने 15 दिन बाद सूचना न भेजने वालों की सूची तथा क्विज में बच्चों को न जोड़ पाने वाले विद्यालयों की सूची मांगी।जिलाधीश ने अविलम्ब विभिन्न आयामों में गति बढ़ाने तथा डाईट मंे हो रहे नये-नये क्रियाकलापों को जोड़ने के निर्देश दिए तथा संस्थान को ओर अधिक सक्षम एवं सुदृढ़ बनाने का आवाह्न किया। बैठक मे जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा सहित शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया।