चम्बा शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने के लिये संवाद कार्यक्रम आयोजित

चम्बा शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने के लिये संवाद कार्यक्रम आयोजित
चम्बा, 06 सितम्बर:
चम्बा शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने के लिये आज बचत भवन चम्बा में विभिन्न दुकान मालिकों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों तथा व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन व नगर परिषद् द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्षा, नगर परिषद् श्रीमती नीलम नैय्यर और नगर परिषद् की पार्षद सीमा कश्यप भी विशेष रूप से उपस्थित थीं।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती नीलम नैय्यर ने चम्बा को स्वच्छता की दृष्टि से और अधिक सुन्दर व मनोरम बनाने के लिये सभी हितधारकों से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि ठोस-तरल अपशिष्ठ का सही प्रबंधन करके ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है।
इस अवसर पर समन्वयक, स्वच्छ चम्बा अभियान श्री सौरभ जस्सल ने ठोस -तरल अपशिष्ठ के विभिन्न प्रकारों, प्रकृति पर उनके प्रभाव तथा कूड़ा कर्कट के वैज्ञानिक प्रबंधन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुकानों में सूखा व गीला कर्कट रखने के लिये अलग-अलग डिस्टबिन का प्रयोग किया जाना चाहिये। डिस्पोजेवन कप-प्लेट का कम से कम प्रयोग कर कूड़ा-कर्कट की मात्रा घटाने का प्रयास किया जाना चाहिये। चम्बा शहर में ठोस अपशिष्ट का प्रबंधन करने के लिये प्रथम चरण में चौगान वार्ड को मॉडल के रूप में चिन्हित किया गया है। उन्होंने सभी प्रतिष्ठानों के मालिकों व प्रबंधकों से ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिये सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी चम्बा शहर में स्वच्छता बनाये रखने के लिये अपने महत्वपूर्ण विचार सांझा किये।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र महाजन, ईओ नगर परिषद् श्री हरजिंदर, गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
000
