May 2, 2025

धूमल के प्रयास लाए रंग*** सुजानपुर में दो करोड़ रुपए से चिकित्सकों के आवासीय भवन का काम शुरू

0

हमीरपुर / 22 फरवरी / रजनीश शर्मा


सिविल हस्पताल सुजानपुर में सेवाएं देने वाले डॉक्टरो एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रहने की समस्या अब जल्द ही समाप्त होने वाली है।

मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने इनके रहने हेतु बनने वाले भवन के लिए दो करोड़ रुपए जारी किए हैं। भवन बनने का कार्य सिविल हस्पताल सुजानपुर के सामने शुरू हो गया है। टाइप टू एवं टाइप फॉर के लिए यहां पर रहने की व्यवस्था होगी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आग्रह पर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बजट का प्रावधान करके इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य को शुरू करवा दिया है युद्ध स्तर पर काम शुरू हुआ है जो आगामी 1 वर्ष के भीतर पूरा हो जाएगा। वर्तमान में कार्य युद्ध स्तर पर चला है एवं विभाग ने शीघ्र अति शीघ्र कार्य पूरा हो संबंधित ठेकेदार को निर्देश जारी किए हैं विभागीय कनिष्ठ अभियंता परविंदर राणा की माने तो सिविल हस्पताल सुजानपुर के सामने स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर टाइप टू एवं टाइप फॉर डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रहने हेतु भवन निर्माण कार्य शुरू करवाया है जिसके लिए राज्य सरकार ने करीब सवा दो करोड रुपए बजट जारी किया है जिसमें टाइप फोर  जहां डॉक्टर रेजिडेंस बनेंगे उस भवन के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ एवं टाइप टू जहां अन्य पैरामेडिकल स्टाफ रहेगा उसके लिए 70 लाख रुपय बजट प्रावधान किया है रेजिडेंस भवन बनने के बाद सुजानपुर में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के रहने की समस्या समाप्त होगी अक्सर कई बार देखा गया है कि विशेषज्ञ डॉक्टर यहां आने से कन्नी काटते हैं क्योंकि यहां पर रहने की व्यवस्था सही नहीं किया जिसके चलते इलाके के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता था वर्तमान में इनके रहने हेतु भवन बन जाएगा तो बेहतरीन डॉक्टर यहां पर सुविधाएं देने के लिए उपलब्ध होंगे।


 उधर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बताया संबंधित विषय पर सुजानपुर भाजपा शहरी इकाई एवम स्थानीय जनता उनसे मिली थी रेजिडेंस भवन बन जाए इसके लिए बजट का प्रावधान हो की गुहार लगाई थी प्रदेश सरकार को पत्राचार के माध्यम से संबंधित विषय पर आग्रह किया था जिस पर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बजट का प्रावधान कर के निर्माण कार्य शुरू करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *