May 4, 2025

कोविड सेंटर से जोनल अस्पताल होगा मजबूत****डॉक्टर्स-वेंटिलेटरस समेत धर्मशाला को मिलेगी अन्य सुविधाएं *** नैहरिया मिले चीफ मिनिस्टर से, मांगा सहयोग

0

 धर्मशाला / 20 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़


धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों में धर्मशाला जोनल अस्पताल के कोविड सेंटर में तब्दील होने की वजह से इसकी मजबूती के लिए लम्बी चर्चा हुई। नैहरिया ने सीएम से गुजारिश करते हुए बताया हुआ कि कोविड सेंटर की वजह से ओपीडी संचालन के लिए अतिरिक्त चिकित्सकों समेत विभिन्न पदों पर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत रहेगी। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर समाज के लिये काम आना धर्मशाला का सौभाग्य है।

विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि धर्मशाला की जनता को अच्छी चिकित्सा सुविधायें मिल सके इसलिये मुख्यमंत्री से जोनल अस्पताल धर्मशाला में चार मेडिकल स्पेशलिस्ट, चार एनेसेथिसिया विशेषज्ञ, दो गायनी डॉक्टर, दो आर्थो, तीन सर्जन, दो शिशु रोग विशेषज्ञ, छह ओटीए सहित नर्सिंग स्टॉफ के पदों को भरने की मांग रखी। साथ ही नैहरिया नर  धर्मशाला अस्पताल में कम से कम 20 वेंटिलेटर, एक वेंटिलेटर युक्त एम्बूलेंस, दो सामान्य एंबूलेंस और एक शव वाहन की मांग  भी उठाई।


नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला जोनल अस्पताल में 37 पद चिकित्सकों के स्वीकृत हैं जिसमेें कुछ अभी खाली चल रहे हैं। इस चर्चा के बाद सीएम ने सबसे बड़े जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला के जोनल अस्पताल को प्राथमिकता के आधार पर मजबूत करने का भरोसा देते हुए कहा चंद दिनों में पूरा कर दिया जाएगा। 
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच धर्मशाला के जोनल अस्पताल पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *