Site icon NewSuperBharat

3 और 5 मार्च को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

धर्मशाला / 02 मार्च / एन एस बी न्यूज़

सहायक अधिशासी अभियंता, विद्युत उपमण्डल-दो अमर सिंह कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी. मंदल फीडर के अंतर्गत विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मंदल, मसरेहड़, बडवाल, त्रैम्बलू, हरनेड, घियाणा खुर्द, ढगवार, खटेड़, मनेड़, अप्पर बगली, कोहाली, मटौर इत्यादि में 3 मार्च को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

श्री कपूर ने बताया कि इसके अतिरिक्त 11 के.वी. बगली फीडर के अंतर्गत विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों चैतड़ू, बनवाला, मस्तपुर, पुराना मटौर, घणा, अंसोली, पटौली, कंदरेड़, इच्छी, सराह, मनेड, अप्पर व लोअर सकोह, पुलिस लाइन सकोह के आस-पास के क्षेत्रों में 5 मार्च, 2020 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में अगले दिन यह कार्य किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version