Site icon NewSuperBharat

जानिए धर्मशाला में कब रहेगी बिजली बन्द

धर्मशाला / 9 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल एक धर्मशाला के सहायक अभियंता चरण सिंह कौशल नेे जानकारी देते हुए बताया कि मानसून आगमन से पहले 33/11 केवी यार्ड फीडर काला पुल सब-स्टेशन और इसके साथ जुड़े धर्मशाला शहर के 11 केवी फीडर में 11 जून को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत लाईनों के सामान्य उचित रख-रखाव व मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान धर्मशाला शहर के कोतवाली बाजार, आईपीएच परिसर, एमसी कार्यालय, यात्री निवास, क्षेत्रीय अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, न्यायिक परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी कार्यालय, उपायुक्त परिसर, डिपो बाजार, सिविल लाइन, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन कलीनिक, शामनगर, पुलिस लाइन, इक जोत कलोनी, चीलगाड़ी, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, आकाशवाणी, चेलियां, डिग्री कॉलेज, बीएड कॉलेज, सकोह का कुछ हिस्सा, स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल बाजार, फोरें सिक लैब, माइक्रोवेव, टेलीफोन एक्सचेंज नरघोटा, टी एस्टेट, पैट्रोल पम्प (मान फिलिंग), गोरखा कलोनी, हाउसिंग कलोनी, विश्राम गृह, अधिकारी कलोनी चीलगाड़ी, मैकलोडगंज का कुछ हिस्सा, सजंय मार्ग तथा इसके साथ लगते क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में मरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version