धर्मशाला / 21 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
71वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर धर्मशाला कैंट में धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया और नगरोटा बगवां के विधायक अरूण कूका ने वन विभाग द्वारा आयोजित पौधरोपण अभियान के तहत पौधरोपण किया। उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में एक साथ विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर विशाल नेहरिया ने कहा कि धर्मशाला में पौधरोपण अभियान से पर्यावरण का संरक्षण तो होगा ही, भूमि कटाव भी रूकेगा और क्षेत्र की सुंदरता में वृद्धि होगी। उन्होंने लोगों से लगाए गए पोधों के संरक्षण का ख्याल रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश वनों के संरक्षण और इन्हें जीविका कमाने का साधन बनाने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान सरकार वन संरक्षण, संवर्धन और इन्हें पर्यटन व अन्य रोजगार गतिविधियों से जोड़ने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधरोपण को प्रोत्साहित करने के लिये प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। इनमें विद्यार्थी वन मित्र योजना, सामुदायिक वन संवर्द्धन योजना, वन समृद्धि जन समृद्धि योजना इत्यादि प्रमुख हैं।
विधायक अरूण कूका ने कहा कि प्रदेश में हरित आवरण बढ़ाने में वन विभाग की भूमिका सरारनीय रही है और विभाग यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि वन महोत्सव के दौरान रोपित किए जाने वाले पौधों की जीवंतता बनी रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक बूटा बेटी के नाम योजना से बालिका के जन्म के अवसर पर परिवार को पांच पौधे, बालिका के नाम की पट्टिका और केंचुआ खाद उपलब्ध करवाई जाती है।