धर्मशाला की विजिलेंस टीम ने पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया पटवारी

धर्मशाला/ 13 जुलाई / विक्रम चंबियाल
देहरा तहसील के तहत पटवार सर्किल रानीताल में एक पटवारी को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस धर्मशाला की टीम ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि पटवारी कुलदीप कुमार ने जमीन का ततीमा देने को लेकर किसी व्यक्ति से पांच हजार रिश्वत मांगी थी। व्यक्ति ने मामले की शिकायत विजिलेंस में कर दी। शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने टीम का गठन कर जाल बिछाकर पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आगामी कार्रवाई जारी है। मामले की पुष्टि एसपी विजिलेंस अरुल गुप्ता ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा |