Site icon NewSuperBharat

नगर निगम धर्मशाला के नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों ने ली शपथ

धर्मशाला 13 अप्रैल / नई सुपर भारत :

नगर निगम धर्मशाला के नवनिर्वाचित पार्षदों ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। धर्मशाला के मिनी सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आयोजित एक सादे समारोह में उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने सभी पार्षदों को शपथ दिलाई।


शपथ ग्रहण करने के उपरांत मिनी सचिवालय के कैबिनेट हॉल में महापौर एवं उपमहापौर पद के लिए चुनाव हुआ। चुनाव में वार्ड नम्बर 3 मैकलोडगंज के ओंकार नैहरिया सर्वसम्मति से नगर निगम के मेयर चुने गये। उपमहापौर के पद के लिए वार्ड नम्बर 16 सिद्धपुर के सर्व चंद गलोटिया तथा वार्ड नम्बर 11 रामनगर से देवेन्द्र जग्गी के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें सर्व चंद गलोटिया को 11 मत तथा देवेन्द्र जग्गी को 6 मत प्राप्त हुए। सर्व चंद गलोटिया को उपमहापौर पद पर विजयी घोषित किया गया। इसके पश्चात, उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने महापौर ओंकार नैहरिया एवं उपमहापौर सर्व चंद गलोटिया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम प्रदीप ठाकुर, एडीएम रोहित राठौर, एएसपी दिनेश कुमार, एसी संदीप सूद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Exit mobile version