Site icon NewSuperBharat

31 अक्तूबर से पहले जमा करवायें बिजली बिल

धर्मशाला / 21अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

सहायक अभियंता, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, विद्युत उपमंडल चड़ी, जितेंद्र प्रकाश ने विद्युत उपमंडल चड़ी के अर्न्तगत आने वाले गावों चड़ी, डडियाला, ठारू, भटेच्छ, टुण्डु, बंडी, कल्याड़ा, ओडर, घेरा, करेरी, भित्तलू, खड़ी बही, चमिच के उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि वे 31 अक्तूबर, 2020 से पहले अपने बिजली के बकाया बिल जमा करवायें, अन्यथा बिना किसी नोटिस के उनके बिजली कनेक्शन काट दिये जायेंगे।

Exit mobile version