May 1, 2025

विकास कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूरा करें अधिकारी: सरवीण

0

धर्मशाला / 28 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने आज शाहपुर में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि शाहपुर विधानसभा के अंर्तगत किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को अधिकारी निर्धारित समय अवधि में पूरा करें ताकि क्षेत्र के लोगों को उनका लाभ मिल सके ।

उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे कि अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, स्वच्छ पेयजल, हर गांव को सड़क से जोड़ना, बच्चों को गुणात्मक शिक्षा और विशेषकर दूर-दराज़ के लोगों का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शाहपुर में विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं और समय समय पर उनकी समीक्षा भी की जा रही है ताकि विकास कार्यों में किसी तरह की कोई कमी न रहे।

सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज कल्याण को विशेष प्राथमिकता दे रही है। समाज के पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए वर्तमान सरकार द्वारा अनेकों अहम् निर्णय लिए गये हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बरसात के इस मौसम में आमजन को कोई असुविधा न हो। लोक निर्माण तथा जल शक्ति विभाग विशेष रूप से सजग रहें ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलता रहे और और आवागमन में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

इस अवसर पर दरीणी पंचायत के पटियादा गाँव का प्रतिनिधिमंडल बलजीत व मेहर सिंह के नेतृत्व में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से मिला और सड़क सम्बन्धी समस्या को उनके सम्मुख रखा।

इस अवसर पर मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकाँश का मौके पर निपटारा करते हुए शेष पर त्वरित करवाई करते हुए सम्बंधित विभागों को शीघ्र करवाई के आदेश दिए ।

इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर डॉ. मुरारी लाल, बीडीओ रैत लतिका सहजपाल विभिन्न विभागों के अधिकारी, एडवोकेट दीपक अवस्थी, भाजपा महासचिव सतीश, बक्शी चौधरी, योगराज चड्डा, अश्वनी शास्त्री, तिलक शर्मा, प्रधान शाहपुर अरुणा, प्रधान प्रेई सरोज, प्रधान रेहलु सीमा देवी, बीडीसी रवि दत्त, अमरीश परमार, अशोक विशिष्ट, राजेश, अशोक सोनी, रमेश जरयाल उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *