Site icon NewSuperBharat

नवोदय विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा में लेटरल एंट्री के लिए आवेदन आमंत्रित

जवाहर नवोदय विद्यालयों में ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश हेतू ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू

धर्मशाला / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला की प्राचार्य दिव्य ज्योति ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालयों में ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश हेतू ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि यह आवेदन ग्यारहवीं कक्षा में खाली रह गई कुछ सीटों के लिए लेटरल एंट्री के तहत आमंत्रित किये गये हैं।   

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र अपलोड करने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त, 2020 है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट  www.navodaya.gov.in,  www.nvsadmissiononlineclasseleven.in  देखी जा सकती हैं।

Exit mobile version