Site icon NewSuperBharat

टी.जी.टी. टेट पास उम्मीदवार 25 अगस्त तक दर्ज करवायें भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों मे अपना नाम

धर्मशाला / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़  

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने आज यहां जानकारी देते हुये बताया जिला कांगड़ा के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ी जाति व सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित जोकि टी.जी.टी. टेट पास हों के लिये बैच के अनुसार पद आरक्षित किए गए हैं जिसकी अधिसूचना निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग शिमला द्वारा की गयी है। उन्होंने कहा कि इन श्रेणियों से सम्बन्धित उम्मीदवार अपने आवेदन 25 अगस्त 2020 तक भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की सूची मे अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि टी.जी.टी. आर्टस के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित जोकि सामान्य श्रेणी के वर्ष 2003 के बैच से, अनुसूचित जाति के वर्ष 2006 और अनुसूचित जनजाति के वर्ष 2011 बैच से हैं वे भूतपूर्व सैनिकों की सूची में दर्ज करवा सकते हैं।

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि टी.जी.टी. नॉन मेडिकल के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित जोकि सामान्य श्रेणी के 2004 बैच से, अन्य पिछड़ी जाति के 2006 बैच से, अनुसूचित जाति के वर्ष 2018 बैच से तथा अनुसूचित जनजाति के 2019 बैच के आवेदक, भूतपूर्व सैनिकों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि टी.जी.टी. मेडिकल के भूतपूर्व सैनिकों के सामान्य वर्ग के वर्ष 2009 के आश्रित, अनुसूचित जाति के वर्ष 2017 के आश्रित और अनुसूचित जनजाति के वर्ष 2019 बैच के आश्रित भूतपूर्व सैनिकों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी पात्र आवेदक 25 अगस्त से पहले अपने निकटतम रोजगार कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version