May 1, 2025

नौकरी पाने के चक्कर में ठगी का शिकार हुआ एक सेनानिवृत्त हवलदार

0

धर्मशाला / 10 फरवरी / विक्रम चंबीयाल :

हिमाचल में एक सेनानिवृत्त हवलदार नौकरी पाने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया। मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला का है। ठगी का शिकार सेवानिवृत्त हवलदार नगरोटा बगवां का रहने वाला है और अभी आठ माह पहले ही सेना से सेवानिवृत्त हुआ है। शातिरों ने जवान को कांगड़ा एयरपोर्ट में नौकरी देने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया। मिली जानकारी के अनुसार  कांगड़ा एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि बुधवार को जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां के एक गांव का सेवानिवृत्त जवान कांगड़ा एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर पद के लिए नौकरी का फर्जी ऑनलाइन नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा था। जब उसे बताया गया कि यह नियुक्ति पत्र फर्जी है तब उसे ठगी का एहसास हुआ।


वहीं, ठगी का शिकार हुए आर्मी के सेवानिवृत्त सुरेश कुमार ने बताया कि ठगों ने उसे कांगड़ा एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर पद पर नौकरी दिलवाने की बात कही थी। जिसके लिए उन्होंने ऑनलाइन महाराष्ट्र बैंक का खाता देकर 2000 रुपये खाते में डलवाए। इसके बाद उन्होंने आज सुबह फिर फोन किया और सिक्योरिटी की नौकरी पक्की होने और ज्वाइन करने की बात कहते हुए खाते में 21,000 हज़ार रुपये डालने की बात कही। जिसके बाद इन लोगों पर कुछ शक हुआ तो वह तुरंत नियुक्ति पत्र लेकर कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचे। जब उन्होंने एयरपोर्ट निदेशक किशोर शर्मा से बात की तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है।

उन्होंने बताया कि हमारे पास ऐसी कोई भी नौकरी का प्रावधान नहीं है। निदेशक किशोर शर्मा ने युवाओं को सावधान करते हुए कहा कि नौकरी के चक्कर में किसी के बहकावे में ना आएं तथा नौकरी के बारे जानकारी लेने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क करें। निदेशक ने कहा कि इससे पहले भी कई बेरोजगार एयरपोर्ट के नाम पर नौकरी पाने के लिए इन ठगों का शिकार हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *