Site icon NewSuperBharat

जिला कांगड़ा अंडर-19 क्रिकेट टीम का ट्रायल 14 फरवरी को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में ।

धर्मशाला,(विक्रम चंबीयाल) जिला कांगड़ा अंडर-19 क्रिकेट टीम का ट्रायल 14 फरवरी को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होगा। चयन समिति के अध्यक्ष युद्धिष्ठर कटोच होंगे, जबकि विजय शर्मा, वीरेंद्र, राजेश्वर सिंह, अनुपम शर्मा समिति सदस्य के तौर पर मौजूद रहेंगे। जिनका जन्म एक सितंबर 2001 के दिन या उसके बाद हुआ हो।
चयन में सिर्फ वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा खिलाड़ी का कांगड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के साथ पंजीकृत होना भी आवश्‍यक है। पंजीकरण के लिए दो पासपोर्ट साइज के फोटो, हिमाचल निवासी, जन्मतिथि का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के महासिचव असीम अग्रवाल ने दी। ट्रायल के लिए व्हाइट किट में आना अनिवार्य होगा। अन्यथा खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे।

Exit mobile version