Site icon NewSuperBharat

धर्मशाला कॉलेज में दाख़िले 26 जुलाई से

धर्मशाला / 24 जुलाई / न्यू सुपर भारत

राजकीय स्नातकोत्तर डिग्री महाविद्यालय, धर्मशाला के प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि महाविद्यालय, धर्मशाला में 26 जुलाई से सभी संकायों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। इच्छुक छात्र महाविद्यालय की वैबसाइट डबल्यूडबल्यूडबल्यूडॉटजीसीधर्मशालाडॉटइन (ूूूण्हबकींतंउेींसंण्पदद्ध पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।


डॉ. शर्मा ने दाख़िला लेने के इच्छुक सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय अपने सम्बन्धित विषयों के कम्बीनेशन का पूर्ण ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया बी.ए., बी.एससी., बीकॉम, बी.बी.ए., बायो टैक एवं बी.वॉक. कोर्स के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आरम्भ होगी।

इच्छुक छात्र महाविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध सूची के आधार पर तीन विकल्पों का चयन कर सकते हैं। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से सावधानीपूर्वक विकल्प चुनने का आग्रह किया है, क्योंकि छात्र द्वारा चयनित प्रथम विषयों के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

Exit mobile version