May 2, 2025

बजट में मंजूर हुए विकास कार्यों पर जल्द होगा काम शुरू : देवेन्द्र बबली

0

टोहाना /13 मार्च / न्यू सुपर भारत

विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए एक लाख 55 हजार 645 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है जबकि पिछले वर्ष एक लाख 37 हजार 738 करोड़ रुपये का बजट था, जोकि इस बार 13 प्रतिशत अधिक है, जो जनहित में है। सरकार द्वारा टोहाना हलके में विकास के लिए बजट में विशेष ध्यान दिया गया है।

विधायक ने कहा कि प्रदेश के बजट में टोहाना विस संबंधित कई प्रावधान किए है। टोहाना में बस स्टैंड तो जाखल में सरकारी कालेज बनेगा। सरकार की 20 किलोमीटर स्कीम के अनुसार जाखल में कालेज बनने की लगभग मंजूरी मिल गई। वहीं नाबार्ड के तहत अनेक सडक़ों को मंजूरी मिली है। विधायक ने कहा कि टोहाना में बारिश के पानी निकासी की पहले ही मंजूरी मिल गई थी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कई मांगे पूरी हुई है। टोहाना में नागरिक अस्पताल में बैड की संख्या बढ़ेगी।

उन्होंने सरकार के सामने 34 के करीब मांगे व सुझाव रखे थे। सभी ने सरकार ने मानते हुए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बलियाला रैस्ट हाऊस कॉम्पलैक्स व कल्पना चावला पार्क क्षेत्र को अति सुंदर बनाया जाएगा। यह स्थल पर्यटल स्थल के रूप में विकसित होगा। चंडीगढ़ की तर्ज पर यह बहुत आकर्षक ढ़ंग से तैयार किया जाएगा, जिस पर 11.50 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।


विधायक बबली ने कहा कि मंजूर हुए विकास कार्यों को शीघ्र ही शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बहेगी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, मार्किट बोर्ड सहित संबंधित विभागों के द्वारा भी करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च करके नई सडक़ों का निर्माण व पुरानी सडक़ों की मुरम्मत व रखरखाव किया जाएगा। टोहाना विधानसभा में सडक़ों का जाल बिछाया जाएगा। टोहाना को विकास के मामले में अव्वल बनाया जाएगा। विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद और अन्य मूलभूत सुविधाओं के विस्तार से टोहाना विधानसभा क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *