भाजपा के कार्यकाल में रामपुर में ठंप पड़े विकास कार्य : ब्लाक कांग्रेस रामपुर

रामपुर बुशहर : बैठक में भाग लेते कांग्रेस के कार्यकार्ता।
भाजपा के कार्यकाल में रामपुर में ठंप पड़े विकास कार्य : ब्लाक कांग्रेस रामपुर
रामपुर बुशहर, 16 सितंबर मीनाक्षी
ब्लाक कांग्रेस रामपुर की विषेश बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस रामपुर के अध्यक्ष ज्ञान मैहता ने की। यह ब्लाक कांग्रेस के नियुक्त किए गए सभी जोंनो के अध्यक्षो के लिए अहम बैठक थी । इस बैठक मे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान मैहता द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए निर्देश दिए गए । इस बैठक मे ज्ञान मैहता द्वारा सभी जोंन अध्यक्ष को निर्देश दिए गए की अपने अपने बुथ स्तर पर सात सात बूथ सदस्य की सूची और उनके दो फोटो 10 दिनो के भीतर ब्लाक कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करे । ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता ध्रुव शर्मा ने प्रैस में ज़ारी व्यान मे प्रदेश सरकार का विरोध करते हुए कहा की आज प्रदेश भाजपा सरकार रामपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्त जन्ता के साथ भेदभाव कर रही है नए विकास कार्य तो दूर जो पूर्व मे रही वीरभद्र सरकार ने विकास कार्यो के शिलान्यास कर जो बड़ी बड़ी ईमारते खड़ी कि है उने भी प्रयोग मे लाने से कत्रा रहा है बात वो स्पोर्ट हास्टल की हो या रामपुर मे तैयार इन्द्रा मार्रट पारकिंग की आज भाजपा दावा करती है । की पूरे प्रदेश मे विकास कार्य प्रगती पर है । रामूपुर में न कोई विकास कार्य हों रहे है और न ही कोई उर्दघाटन । इस बैठक मे पार्षद विषेशर लाल ,यूवा कांग्रेस अध्यक्ष जस्वीर ठाकुर ,पवन हुडन ,सत्पाल मैहता,ओम प्रकाश ,कुलदीप नेगी ,महैन्द्र ,चेतराम खुन्द ,राजीव व अन्य रहे मौजुद।