May 1, 2025

विकास एवं पंचायत मंत्री ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

0

फतेहाबाद / 23 फरवरी / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए गए बजट को ग्रामीण विकास में एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए इसकी सराहना की है और कहा है कि यह बजट सरकार की ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने ग्रामीण विकास के लिए 7202 करोड़ का बजट आबंटन करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि इससे ग्रामीण विकास को तेजी मिलेगी।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि बजट में जिला परिषद के लिए अलग से इंजीनियरिंग विंग की शुरूआत है। जिसके 699 अतिरिक्त पद सृजित किए जाएंगे। सरकार के इस कदम से विकास कार्यों के लिए टैंडर प्रक्रिया में तेजी आएगी। इसके अलावा उन्होंने जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में ग्राम सचिवों के समकक्ष 2250 पदों का सृजन भी किया गया है। आगामी 6 माह में 857 ग्राम सचिव पदों को भरा जाएगा। इससे पंचायती राज संस्थाओं में मजबूती आएगी और विकास तेजी से होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री का जिला परिषदों के लिए स्वतंत्र भवन निर्माण करने की घोषणा का भी स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में पंचायती राज संस्थाओं को अंतिम तिमाही के लिए 1100 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। अब यह 2023-24 में राशि बढक़र 3145 करोड़ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बजट में ग्राम पंचायतों में एक हजार नए पार्कों व व्यायामशालाओं को बनाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा आगामी वर्ष में एक हजार ग्राम पंचायतों में ई-पुस्तकालय खोलने का प्रस्ताव भी लाया गया है। उन्होंने कहा कि 750 ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट लाईटें लगाई जाएगी और 780 महिला संस्कृति केंद्र और 468 उच्च सुविधाओं वाले जिम्नेजियम स्थापित किए जाएगे। साथ ही ठोस अशिष्ट प्रबंधन के लिए भी व्यापक समाधान करने की घोषणा की गई है।

जिसके तहत वर्ष 2023-24 में 1500 ग्राम पंचायतों में मलयुक्त गाद का उचित संग्रह किया जाएगा। सरकार खंड मुख्यालय जहां पर 20 किलोमीटर के दायरे में कोई एसटीपी नहीं है। वहां एक मलयुक्त गाद उपचार संयंत्र की स्थापना भी करेगी।विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बजट को आम आदमी का बजट बताते हुए इसे सबके हितों वाला बताया है। उन्होंने ग्रामीण विकास में बजट में बढ़ोतरी करने व पदों के नए सृजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता और विधवा पेंशन में बढ़ोतरी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *