May 2, 2025

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने 957.1 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

0

टोहाना / 27 जनवरी / न्यू सुपर भारत


हरियाणा के विकास एवं पंचायत व पुरातत्व और संग्रहालय मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने वीरवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव लोहाखेड़ा, खनौरा, भोडी, बोस्ती तथा डूल्ट आदि गांवों का दौरा किया। उन्होंने गांव खनौरा, लोहाखेड़ा, भोडी में नहरी आधारित स्वतंत्र जलघर तथा गांव डूल्ट व बोस्ती में नहरी आधारित जलघर के संवर्धन एवं मुरम्मत के कार्यों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के निर्माण पर 957.1 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इस मौके पर विकास एवं पंचायत मंत्री ने लोगों की समस्याओं को भी सुना। दौरे के दौरान ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का जोरदार स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी उद्देश्य के तहत हलके के गांवों में नागरिकों की मांग के अनुरूप नहरी आधारित स्वतंत्र जलघर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीरवार को लोहाखेड़ा, खनौरा, भोडी, बोस्ती तथा डूल्ट में स्वतंत्र जलघर की आधारशिला रखी गई है और स्वच्छ पेयजल सप्लाई आपूर्ति के लिए पाइपलाइन आदि का कार्य भी किया जा रहा है।

इन गांवों में जलघरों के निर्माण पर 957.1 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि गांव खनौरा के नहरी आधारित जलघर पर 230.45 लाख रुपये, गांव लोहाखेड़ा के जलघर पर 192.70 लाख रुपये, गांव भोडी जलघर के निर्माण पर 186.20 लाख रुपये, गांव डूल्ट के जलघर के संवर्धन एवं मुरम्मत कार्यों पर 163.75 लाख रुपये तथा बोस्ती के जलघर पर 184 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि ग्रामीण मिलजुल कर गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करें। विकास कार्यों को करवाने के लिए कमेटियां गठित करें और विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक संपन्न करवाने में अपना अपेक्षित सहयोग दें। उन्होंने कहा कि शहरों की तर्ज पर गांवों में भी मूलभूत सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में अग्रणीय बनाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि टोहाना विस को स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा। इसके लिए आगामी दिनों में विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि सभी नागरिक इस सफाई अभियान में अपना अपेक्षित सहयोग दें।

उन्होंने कहा कि टोहाना के साथ-साथ प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं है। नागरिकों की मांग के अनुरूप मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के तहत प्रदेश में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर एसडीएम डॉ. चिनार चहल, डीएसपी बिरम सिंह, कार्यकारी अभियंता आदर्श सिंगला, बीडीपीओ नरेंद्र कुमार, मुकेश मेहला, हुक्म चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *