भरमौर/26 जनवरी/ महिंद्र पटियाल
जन- जातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में 73 वां गणतंत्र दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल के प्रागंण में बडी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें कोबिड प्रोटोकॉल नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया ए, डी, एम, भरमौर डा० संजय कुमार धीमान ने मुख्याअतिथी के रूप में शिरकत की मुख्याअतिथी महोदय द्वारा मंच से सलामी लेकर ध्वजारोहण किया गया व मुख्याअतिथी महोदय को साल टोपी देकर सम्मानित भी किया गया,
उन्होंने अपने संबोधन में क्षेत्र के लोगों को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी, उन्होंने वताया की 26 जनवरी का दिन वेहद महत्वपूर्ण है कयोंकि आज ही के दिन हमारे देश में संविधान को लागू किया गया था व 308 सदस्यों के योगदान से बना है हमारा संविधान, इस दिन राष्ट्रपति ने पहली बार सेना की सलामी ली थी व 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल व कन्या भरमौर व राजकीय महाविद्यालय भरमौर के छात्रों व महिला मंडल भरमौर द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रसतुति की गई, मुख्याअतिथी महोदय द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम के लिए बच्चों व महिला मंडल की सदस्यों को पुरस्कृत भी किया गया व हाल ही में हुई भरमौर क्षेत्र में भारी बर्फबारी के मद्देनजर सभी विभागों को अपनी बेहतर सेवाएं देने के लिए सम्मानित व पुरस्कृत भी किया गया
इस मौके पर नायब तहसीलदार भरमौर आशीष ठाकुर, बी, एम, ओ, भरमौर अंकित शर्मा, एस एच, ओ, भरमौर बाबु राम शर्मा, बी, डी, भरमौर गोपाल दास, एच, डी, ओ भरमौर भुपेन्द्र सिंह, एस, एम, एस, कृषि विभाग भरमौर करतार सिंह,तहसील वैलफेयर ओफिसर विकास पखरेटिया, सहायक अभिंयता जल शक्ति विभाग भरमौर विवेक चंदेल, सी, डी, पी, ओ, भरमौर शुभाष दयोलिया, लोक निर्माण विभाग गरोला के सहायक अभिंयता जय चंद,व अन्य विभागों के अधिकारी, व कर्मचारी व स्कूल प्रबंधन व कालेज का सटा्फ व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे,