Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने किया ठियोग का दौरा

शिमला / 26 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज ठियोग उपमण्डल का दौरा किया और विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों का निरीक्षण एवं जायजा लिया।

उन्होंने ठियोग बाईपास, मिनी सचिवालय, बस स्टैंड एवं ठियोग नगर परिषद क्षेत्र में सौंदर्यीकरण योजनाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने खाची मोड पर हो रहे भू-स्खलन स्थान का भी निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विस्तृत चर्चा की और ठियोग मुख्य बाजार में यातायात को दुरुस्त बनाने के निर्देश भी दिए।

उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल के पूर्ण हुए कार्य का भी दौरा किया और स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें वर्तमान प्रदेश सरकार घरद्वार पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी ठियोग सौरव जस्सल ने उपायुक्त को ठियोग उपमण्डल में हो रहे विकासात्मक कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ठियोग नगर परिषद अध्यक्ष विवेक थापर तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version