May 1, 2025

उपायुक्त विक्रम सिंह ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के समारोह के आयोजन को लेकर सभी कार्यों को समय रहते पूरा करने के निर्देश

0

अम्बाला / 7 जनवरी / न्यू सुपर भारत


उपायुक्त विक्रम सिंह ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के समारोह के आयोजन को लेकर आज अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के सभागार में विभागाध्यक्षों की बैठक लेेते हुए उन्हें उनके विभागों से सम्बन्धित सभी कार्यों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि कोविड 19 के दृष्टिगत जो भी हिदायतें जारी की जायेंगी, उनकी अनुपालना के तहत समारोह का आयोजन करवाना है।

उपायुक्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 26 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाईन मैदान अम्बाला शहर में किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि समारोह के तहत इस बात को सुनिश्चित करना है कि दोनो डोज लगा व्यक्ति ही समारोह में आये। भीड़ के मुताबिक ही और जो हिदायतें जारी होगी, उसको ध्यान में रखा जाए। समारोह स्थल पर मास्क और सैनिटाइजर भी व्यवस्था भी सुनिश्चित होनी चाहिए।

समारोह के दौरान जिन विभागों द्वारा अपने कर्मचारियों को सम्मानित किया जाना है, उनकी डिटेल अगले शुक्रवार तक उनके कार्यालय में उपलब्ध करवाएं। इस दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि जिस कर्मचारी अथवा अधिकारी को सम्मानित किये जाने के लिये नाम भेजा गया है, उसने क्या कार्य किया है, उसका भी उल्लेख होना चाहिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिये कि वे अभी से स्कूली विद्यार्थियों को कार्यक्रम के दौरान जो प्रस्तुतियां दी जानी हैं, उसका अभ्यास वे शुरू कर दें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह को भव्य एवं शानदार तरीके से मनाने के लिए व समय रहते उनसे सम्बधिंत जो कार्य किए जाने हैं वे उन्हें करना सुनिश्चित करें। समारोह के दौरान निकलने वाली झांकियो के मद्देनजर सम्बन्धित विभाग इस कार्य को भी करना सुनिश्चित करें।


डीसी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समारोह स्थल पर जाने वाले सभी रास्तों की मुरम्मत समय से पहले ही किए जानी जरूरी हैं। नगर निगम के अधिकारी स्वच्छता व सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखेगें। पुलिस विभाग के अधिकारी ध्वजारोहण, झंडें, पार्किंग इत्यादि की व्यवस्था करेंगें। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस इत्यादि की व्यवस्था रिहर्सल के समय से ही शुरू की जानी चाहिए।

डीसी ने ये निर्देश भी दिए कि कार्यकारी अभियन्ता पब्लिक हैल्थ पीने के पानी की व्यवस्था के साथ-साथ अस्थाई रूप से शौचालयों की व्यवस्था भी करेंगें। महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए जाने चाहिए। अति विशिष्ठï व्यक्तियों के लिए अतिरिक्त रूप से दो शौचालयों की व्यवस्था भी जरूर होने चाहिए।

जिला कार्यक्रम अधिकारी रंगोली इत्यादि की व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम करेगें। निर्देशों के तहत उन्होंने यह भी कहा कि वन और बागवानी विभाग के अधिकारी गमलों इत्यादि की व्यवस्था करेंगें। हुड्डïा विभाग के तहत बागवानी विभाग इस बात को सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी कोई भी कमी नजर नहीं आनी चाहिए। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग व्यवस्था करना सुनिश्चित करेगें।

इस मौंके  पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा डाबला, एसडीएम हितेष कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, डीईओ सुरेश कुमार, डीआरओ राजबीर धीमान, रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी, डीआईओ विनय गुलाटी, उपनिदेशक पशुपालन डा0 प्रेम, उपकृषि निदेशक डा0 गिरीश नागपाल, शहरी परियोजना अधिकारी अनिल राणा, डा0 सतपाल, डा0 राजिन्द्र राय, जिला सैनिक बोर्ड से कर्नल नरेश सहित अन्य सम्बधी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *